अहान-अनीत की 'सैयारा' का क्रेज, फिल्म के गानों पर झूमी पब्लिक, मूवी हॉल बना कॉन्सर्ट, VIDEO
Fill in some text
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है और ये इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज़ फिल्म बनकर भी सामने आई है.
'सैयारा' के लिए लोगों का क्रेज काफी ज्यादा है. हर कोई इस फिल्म को थिएटर्स में एक्सपीरियंस करना चाहता है. देशभर के थिएटर्स में अहान-अनीत की फिल्म का जादू चल रहा है.
अब फिल्म के एक शो का वीडियो सामने आया है जिसमें पब्लिक सैयारा के के टाइटल ट्रेक पर झूमते नजर आ रही है. उन्होंने पूरे थिएटर को एक तरह के लाइव कॉन्सर्ट में बदल दिया है.
वीडियो मेरठ शहर के एक थिएटर का है जहां पब्लिक सैयारा फिल्म और इसके गानों को एन्जॉय करती नजर आती है. लोग स्टेज पर चढ़कर गानों पर डांस करते वक्त अपनी शर्ट भी उतार रहे हैं.
'सैयारा' के लिए लोगों का क्रेज देश के लगभग हर थिएटर में नजर आया. कुछ यही हाल जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों के थिएटर में भी रहा जहां ऑडियंस फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार देती नजर आई.
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी ओपनिंग की है. अहान ने अपने डेब्यू पर सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
बात करें 'सैयारा' की, तो फिल्म की खासियत इसे प्रमोट करने का तरीका था जहां मेकर्स ने लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा. उनका ये तरीका फिल्म के लिए कारगर साबित हुआ.