Virat Kohli Joins RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 से ठीक पहले टीम कैंप से जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी आरसीबी ने खुद एक्स पर पोस्ट करके दी है।
Virat Kohli Joins RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज और टीम की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले आधिकारिक तौर पर टीम कैंप को जॉइन कर लिया है। यह उनका लगातार 18वां सीजन है, जो टीम के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और कद को दर्शाता है। हाल ही में, कोहली ने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उनका पूरा फोकस इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन पर है, जहां वह आरसीबी को उसका पहला खिताब दिलाने के मिशन पर उतरेंगे।
रजत पाटीदार करेंगे टीम का नेतृत्व
विराट कोहली भले ही अब आरसीबी के कप्तान न हों, लेकिन टीम में उनका असर अब भी बेहद खास और अहम बना हुआ है। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी इस सीजन में अपने पिछले शानदार प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहेगी। पिछले सीजन में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, हालांकि एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा। कोहली की कैंप में मौजूदगी से न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

कोहली आईपीएल 2025 हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
इस सीजन में विराट कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी चर्चा का बड़ा विषय रहेगा, क्योंकि वह कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। कोहली के नाम पहले ही 97 टी20 अर्धशतक दर्ज हैं, और वह 100 अर्धशतक पूरे करने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बनने की दहलीज पर हैं। इसके अलावा, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही, वह ऑरेंज कैप की रेस में भी मजबूती से उतरेंगे, जिसे वह पहले ही दो बार अपने नाम कर चुके हैं।
Even in the darkness, his aura outglows! ♾️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
𝗞𝗮𝘂𝗻? pic.twitter.com/Xj8keDiTi0
Inked and iconic. 🤌✨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
𝗞𝗮𝘂𝗻? pic.twitter.com/r5gqgr2CSb
लिविंगस्टोन और साल्ट भी टीम में
आरसीबी की नई टीम में लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जो एक शानदार अभियान के लिए कमर कस रहे हैं। एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में कोहली की भूमिका और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि टीम का लक्ष्य आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी उठाना है। सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, सभी की निगाहें कोहली और आरसीबी पर होंगी।
विराट कोहली ने IPL 2025 की सभी टीमों को चेताया
Virat Kohli Joins RCB: आईपीएल सीजन 18 से पहले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे, जहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उनका फॉर्म लौटा हुआ नजर आ रहा है, जो आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल को लेकर भी कोहली ने अन्य टीमों को अपने बयान से चेतावनी दी है.
विराट कोहली ने कहा, ‘सीजन 18 के लिए जर्सी नंबर 18 तैयार है.’ आपको बता दें कि विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है और इस बार आईपीएल का सीजन भी 18वां है.
विराट कोहली आईपीएल करियर
पहले सीजन से RCB के लिए खेल रहे विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8004 रन हैं. वह आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल में उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं, वह इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं. विराट को आरसीबी ने इस सीजन के लिए 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.
IPL 2025 का पहला मैच खेलेगी आरसीबी
Virat Kohli Joins RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (KKR vs RCB) खेलना है, जो IPL 2025 का भी पहला मैच है. 22 मार्च को खेला जाने वाला ये मैच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा.