Rekhachithram ott release date 07 March
साल 2025 की शुरुआत में कई फिल्में रिलीज हुईं। कुछ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, तो कुछ कब आईं और गईं, किसी को पता ही नहीं चला। लेकिन इन्हीं सब के बीच मलयालम फिल्म ‘रेखाचित्रम’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन एक्टिंग से इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली, और अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
Rekhachithram OTT Release
पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, जिनकी कहानियां न तो पहले सुनी गईं और न ही देखी गईं। फिल्ममेकर्स हर तरह के जॉनर पर प्रयोग कर रहे हैं। 9 जनवरी 2025 को ‘रेखाचित्रम’ नाम की एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता आसिफ अली मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
उन्होंने पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का किरदार निभाया था। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो यही आपके लिए परफेक्ट मौका इसे ओटीटी पर देखने का। कब और कहां से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
Rekhachithram OTT Release Platform
फिल्म की कहानी और आसिफ अली की दमदार एक्टिंग देखकर आप एक मिनट के लिए भी अपनी सीट से नहीं हिलेंगे। इस फिल्म का निर्देशन जोफिन टी. चाको ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी भी खुद लिखी है। शानदार डायरेक्शन की वजह से फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक आपको बांधे रखती है।

Photo Credit- Instagram
Rekhachithram ott release date 07 March
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 07 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर रेखाचित्रम को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि दर्शकों को अभी सही डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक हत्या के केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सुलझाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रहस्य गहराता जाता है और कातिल की तलाश कई चौंकाने वाले मोड़ों से होकर गुजरती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है।

फिल्म के अंत तक इस मर्डर मिस्ट्री में दर्शकों की सांसे रोकने वाले भी कई मोड़ आते हैं। लेकिन अंत में दर्शकों को सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर डाली थी।
फिल्म की कमाई ने किया था हैरान
कमाई के आंकड़ों को देखें तो ‘रेखाचित्रम’ मलयालम भाषा में बनी इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म में शुमार हो गई है। केवल 6 करोड़ रुपयों की बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। मूवी ने कुल 55 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन सभी को चौंका दिया था। इतना ही नहीं ये फिल्म 10 गुना कमाई कर मलयालम भाषा की पहली सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब देखना है ओटीटी पर रिलीज होकर ये क्या नया कमाल दिखाती है।