Airtel Perplexity AI : Airtel अपने यूजर्स को Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। यह सब्सक्रिप्शन यूजर्स को फ्री में एक साल के लिए मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स को कोई प्रीपेड प्लान से रिचार्ज नहीं करना होगा।
अब एयरटेल यूजर्स को हर सवाल का जवाब बिना देर के मिला करेगा, वो भी सटीक, गहराई से रिसर्च किया हुआ और एकदम समझने लायक भाषा में। भारती एयरटेल ने परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को Perplexity Pro की सालाना सब्सक्रिप्शन फ्री में मुहैया कराएगी।
एयरटेल के ग्राहकों को एआई का तोहफा
यह सर्विस उन सभी मोबाइल, वाईफाई और डीटीएच ग्राहकों के लिए है जो एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं। भारत में यह अपनी तरह की पहली जनरेटिव एआई साझेदारी है, जिसके तहत डिजिटल युग में आम यूजर्स को बेहद काम का उपकरण मिल रहा है। यह पहल भारत में जनरेटिव एआई की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जो छात्रों, गृहणियों और प्रफेशनलों के लिए सर्च और सीखने का तरीका पूरी तरह बदल देगी।
क्या है Perplexity Pro और क्यों है खास?
Perplexity एक AI पावर्ड सर्च और आंसर इंजन है, जो सिर्फ लिंक की लिस्ट नहीं देता, बल्कि एक सवाल का सटीक उत्तर खोजकर आसान भाषा में प्रस्तुत करता है।
Perplexity Pro के साथ यूजर्स को मिलते हैं-
- हर दिन ज्यादा प्रो सर्च
- GPT-4.1 और Claude जैसे एडवांस AI मॉडल्स का एक्सेस
- इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड और एनालिसिस
- और Perplexity Labs जैसा इनोवेटिव टूल
- यह पूरी सुविधा इंटरनैशनल स्तर पर ₹17,000 की कीमत पर उपलब्ध होती है, लेकिन अब यह एक साल के लिए एयरटेल ग्राहकों को मुफ्त दी जा रही है।
- स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल तक, हर वर्ग के लिए उपयोगी
तकनीक प्रेमियों से लेकर गृहणियों तक, सबको मिलेगी मदद

Airtel Perplexity AI : यह टूल केवल टेक्नॉलजी प्रेमियों तक सीमित नहीं है। एयरटेल और परप्लेक्सिटी की साझेदारी भारत के हर कोने तक पहुंचने की कोशिश है। स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन जानकारी की दुनिया में गहराई से रिसर्च कर सकते हैं, प्रॉजेक्ट्स और असाइनमेंट्स में निखार ला सकते हैं।
गृहिणियों के लिए यह AI असिस्टेंट बन सकता है, जो रेसिपी से लेकर घर की प्लानिंग तक हर काम में मदद करे। कोई कॉर्पोरेट प्रफेशनल अपने फैमिली ट्रिप की प्लानिंग बजट और समय के अनुसार मिनटों में कर सकता है। यह सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि समय की बचत, तनाव में कमी और एक स्मार्ट जीवनशैली की ओर कदम है।
डिजिटल क्रांति की तरफ एक और कदम
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने इसे एक गेम-चेंजिंग पार्टनरशिप बताते हुए कहा कि पार्टनरशिप भारत में ग्राहकों को डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने में मदद करेगी। वहीं, परप्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास का कहना है कि भारत में हर छात्र, प्रफेशनल या गृहिणी तक पेशेवर दर्जे का एआई पहुंचाना उनके मिशन का हिस्सा है।
कैसे करें क्लेम?
इसके लिए किसी प्लान की जरूरत नहीं है। यूजर्स Airtel Thanks App पर जाकर इसके लिए क्लेम कर सकते हैं। उन्हें दो-चार स्टेप फॉलो करके इस ऑफर को एक्टिवेट करना होगा।
एक्टिव करने का तरीका :
- सबसे पहले आपको Airtel के Thanks App ओपन करना होगा। अब
- आपको होम स्क्रीन पर ही बीचों बीच कई बैनर दिखेंगे, जिसमें से एक
- Perplexity Pro के लिए होगा। अगर आपको यहां ऑफर नहीं दिख रहा है तो रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
- इसके बाद बैनर पर क्लिक करें और फिर Claim Now पर टैप कर दें।
- अब ऑफर एक्टिव तो हो जाएगा, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको अपने अकाउंट से साइन अप करना होगा।
- इसके लिए क्लेम बटन पर क्लिक करने के बाद Recover Account पर क्लिक कर दें।
- फिर नए पेज पर अपने गूगल अकाउंट से साइन अप कर लें। इस तरह आप ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।
Airtel और Perplexity की साझा पहल का बड़ा संदेश
जब दो टेक्नोलॉजी लीडर्स, एक भारत का प्रमुख नेटवर्क प्रोवाइडर और दूसरा विश्व स्तरीय AI इंजन एक साथ आते हैं, तो सिर्फ एक ऑफर नहीं, बल्कि भविष्य की झलक मिलती है। यह साझेदारी बताती है कि अब सर्च इंजन केवल जानकारी नहीं देगा, बल्कि यूजर की जरूरत और सोच के अनुसार उसका समाधान पेश करेगा। डिजिटल इंडिया अब जनरेटिव इंडिया की ओर कदम बढ़ा चुका है। इसका रास्ता एयरटेल और परप्लेक्सिटी जैसे खिलाड़ियों से होकर गुजरता है।